लुधियाना,19 नवंबर | महानगर में अधेड़ उम्र के पड़ोसी को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। थाना डाबा के अधीन आते मैड कालोनी में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को नाबालिगा से शारीरिक तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने काबू कर लिया।
बताया जा रहा है कि, आरोपी को नाबालिगा के परिवार वालों ने मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बलदेव राज के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बच्ची की मां के बयान पर बच्ची से छेड़छाड़ करने व पोक्सो एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में बताया कि उक्त आरोपी उनके पड़ोस में रहता है, जिनके साथ उनकी काफी जान पहचान है।
आरोपी की पत्नी किसी काम के संबंध में बाहर गई हुई थी। उसने अपनी 8 साल की बेटी को आरोपी से खाना पूछने के लिए भेजा। जब कुछ समय तक उसकी बेटी वापस नहीं आई तो वह उसको देखने के लिए कमरे में गई, तो देखा कि आरोपी आपत्तिजनक हालत में था। जब वह भागने लगा तो उसने शोर मचा दिया और आस पड़ोस के लोगों की सहायता से काबू कर लिया। इसके बाद आरोपी मौके पर ही अपनी गलती मानते हुए माफी मांगने लगा। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी का मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जबकि नाबालिगा की भी मेडिकल जांच करवाई गई है।