Monday, April 14, 2025
Google search engine

शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब, फीमेल की लिस्ट में करीना कपूर सबसे आगे

नई दिल्ली, 5 सितंबर सुपरस्टार शाहरुख खान को यूं ही बॉलीवुड का किंग नहीं कहा जाता, उनके काम ही उन्हें किंग कहलाते हैं। हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी किया गया था. लिस्ट के अनुसार, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की नेट वर्थ 7300 करोड़ हैं. अब किंग खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. साल 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट में एक्टर का नाम सबसे ऊपर है. एक्टर ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. जबकि साउथ से सुपरस्टार थलपति विजय का लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आया है>

उन्होंने 80 करोड़ रुपए टैक्स जमा किया। उनके बाद अमिताभ बच्चन, सलमान खान के नाम शामिल हैं। जबकि विराट कोहली भारतीय प्लेयर में सबसे आगे हैं।

वहीं, एक्ट्रेस करीना कपूर भारत की सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली फीमेल सेलेब हैं। एक्ट्रेस ने वित्तीय वर्ष 2024 में 20 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया। इस लिस्ट में वो शाहिद कपूर और साउथ स्टार मोहनलाल से भी ऊपर हैं, जिन्होंने 18 करोड़ टैक्स चुकाया। वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा 26 करोड़ रुपए टैक्स भरकर इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं, जबकि अक्षय कुमार टॉप-20 से बाहर हैं।

बता दें, शाहरुख खान ने साल 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी हिट फिल्में दी हैं, जिससे उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ की कमाई की। वहीं अब लिस्ट में 92 करोड़ का 2024 में टैक्स भरने के बाद वह सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी बन गए हैं। फिल्मों से कमाई के अलावा ब्रांड वेंचर्स और उनकी बिजनेस से भी उनकी इनकम शामिल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments