जालंधर, 5 सितंबर | पुलिस ने शहर के एक रेस्टोरेंट बार में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जालंधर में एच.एम.वी. कॉलेज के पास स्थित रेस्टोरेंट बार ग्लासी जंक्शन पर छापेमारी की गई, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गयाष। पुलिस की छापेमारी की सूचना मिलते ही वहां मौजूद लोग इधर-उधर मुंह छिपाते नजर आए। पता चला है कि पुलिस ने उक्त बार रेस्टोरेंट को सील कर दिया है। दरअसल, उक्त रेस्टोरेंट को लेकर पुलिस को कई शिकायतें मिल रही थीं कि रेस्टोरेंट में युवाओं को खुलेआम शराब परोसी जा रही है, जिसके चलते आज पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए ग्लासी जंक्शन को सील कर दिया है।