Monday, April 14, 2025
Google search engine

रवनीत बिट्टू की जीत पर आज लगेगी मोहर:राजस्थान राज्यसभा चुनाव में नामांकन वापसी का आखरी दिन, निर्विरोध जीत तय

पंजाब, 27 अगस्त | केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू का राज्यसभा में जाना लगभग फाइनल हो गया है। आज मंगलवार उस पर मोहर भी लग जाएगी। दरअसल, राज्यसभा चुनावों के नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख आज है, और इसके बाद परिणाम की घोषणा हो जाएगी। कांग्रेस की तरफ से इन उप-चुनावों में कोई उम्मीदवार ना उतारने के फैसले से बिट्‌टू की जीत पहले ही एकतरफा हो चुकी है।

कांग्रेस की तरफ से इन उप-चुनावों में उम्मीदवार ना उतारने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में 3 उम्मीदवार ही बचे थे। बीजेपी के डमी उम्मीदवार सुनील कोठारी अपना नामांकन पहले ही वापस ले चुके हैं। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार बबीता वाधवानी का भी नामांकन पत्र था, जिसे जांच के बाद रद्द कर दिया गया है। अब बिट्टू ही मैदान में बचे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments