तरनतारन, 10 जनवरी | यहां एक भयानक खबर सामने आई है। विधानसभा हलका खडूर साहिब के अंतर्गत जमाराई से कोट मोहम्मद खान जाने वाली सड़क पर एक ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी गांव घरका के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक पंजाब रोडवेज तरनतारन में अस्थाई चालक के पद पर कार्यरत था और रोजाना की तरह बीती रात मोटरसाइकिल पर तरनतारन से अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान कोट मुहम्मद से जामाराय जाने वाली सड़क पर बाबा भंडारी जी के गुरुद्वारे के पास अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। मौके पर पहुंचे डीएसपी सब डिवीजन गोइंदवाल रविशेर सिंह और थाना गोइंदवाल के प्रमुख परमजीत सिंह विरदी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।