Monday, June 23, 2025
Google search engine

जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद मां और तीनों बच्चों की मौत

 संगरूर, 28 अक्टूबर | लहरागागा में एक महिला और 3 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। दरअसल, 24 साल की महिला ने 3 जुड़वां बच्चों को जन्म दिया लेकिन 6 घंटे बाद मां और तीनों बच्चों की मौत हो गई। इस दुखद खबर से परिवार को बड़ा झटका लगा है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।

गांव कोटरा के पंच अमनदीप सिंह ने बताया कि उनके चचेरे भाई हसप्रीत सिंह की पत्नी मनदीप कौर (24) को 26 अक्टूबर को बच्चे को जन्म देने से पहले सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके चलते परिवार ने मनदीप कौर को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया।

इस मौके देर शाम करीब 7.30 बजे डॉक्टरों ने  ऑपरेशन कर 3 बच्चों को जन्म दिलाया, जिनमें से 2 बच्चे मृत पाए गए और तीसरे ने भी 4-5 मिनट तक बाद दम तोड़ दिया। वहीं देर रात मां ने भी दम तोड़ दिया। आज दोपहर को महिला का उसके तीन बच्चों सहित ग्राम कोटरा के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments