Monday, April 14, 2025
Google search engine

एक्शन में पंजाब पुलिस: जालंधर के PPR मार्केट को ‘नो-व्हीकल जोन’ किया घोषित, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

जालंधर, 30 दिसंबर | शहर में नए साल के जश्न को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने आदेश जारी किए हैं, जिसमें शहर के सबसे महत्वपूर्ण पीपीआर मार्केट को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। इस बार पीपीआर बाजार में दोपहिया वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सीपी स्वपन शर्मा ने कहा- जश्न के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

New Year के जश्न को लेकर जालंधर पुलिस सख्त, PPR मार्कीट को लेकर बनाई ये योजना - new year celebration in jalandhar-mobile

कमिश्नरेट पुलिस एडीसीपी कंवलप्रीत सिंह चहल ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान पुलिस ने पूरे शहर पर पैनी नजर रखी है। शहर में किसी भी प्रकार का दंगा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगर कोई शराब पीकर भी हंगामा करता नजर आया तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही नए साल को देखते हुए शहर में कई जगहों से ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने मॉडल टाउन में डायवर्जन भी बनाया है। जहां कारों की एंट्री भी बंद कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments