जालंधर, 30 जुलाई | वेस्ट हलके में उपचुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर से चोर सक्रिय हो गए है। हलके में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है। दरअअसल, वेस्ट हलके के अधीन आते करतार नगर में बैग बनाने वाली फैक्टरी को चोरों ने निशाना बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार फैक्टरी में अल सुबह 3 बजे 2 चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी देते हुए फैक्टरी मालिक राजीव जोशी ने बताया कि चोर फैक्टरी से सिलाई मशीन की मोटर, एक्टिवा, पेन ड्राइव, 2 से 3 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें अल सुबह वारदात को अंजाम देते हुए 2 चोर दिखाई दे रहे है।
घटना की सूचना फैक्टरी मालिक ने थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंचे थाना भार्गव कैंप के एएसआई गुरदयाल ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फैक्टरी मालिक ने बताया कि साथ ही गली में उनके कर्मी का घर है और वह आप पार्टी का वार्ड सेकेटरी भी है। 6 दिन पहले चोरों ने उसके घर को भी निशाना बनाया था। उस दौरान चोर उसके घर से एलइडी, 2 फोन और सोने का मंगलसूत्र चोरी करके ले गए थे। फैक्टरी मालिक का कहना है कि अभी पुलिस उस मामले को ट्रेस नहीं कर पाई है कि एक सप्ताह में गली में ही दूसरी बार चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया है।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)