Thursday, April 24, 2025
Google search engine

चलती मीटिंग में बिजली मंत्री ने अधिकारी को मौके पर किया Suspend, कईयों को नोटिस जारी

मोगा, 24 अगस्त | पंजाब के बिजली व लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने मोगा में विकास कार्यों व लोक भलाई स्कीमों की प्रगति का जायजा लेने के लिए जिला प्रबंधकीय काॅम्पलैक्स में बैठक की तथा हिदायतें भी जारी की। इस बैठक के दौरान जहां उन्होंने बढ़िया काम करने वाले 4 अधिकारियों को मौके पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं काम करवाने बदले कथित तौर पर पैसे की मांग करने वाले पी.एस.पी.सी.एल. के जे.ई। सब डिवीजन बिलासपुर को मौके पर सस्पैंड कर दिया।

इसके अलावा पी.एस.पी.सी.एल. के साथ काम करने वाली ए कंपनी के मुलाजिम को मौके पर भ्रष्टाचार के आरोप कारण नौकरी से बर्खास्त किया गया। इसी तरह बढ़िया काम न करने वाले कुछ अधिकारियों को तुरंत कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए। इस बैठक दौरान गांव बिलासपुर से एक गांव निवासी ने आरोप लगाया था कि बिजली का खंभा लगवाने के लिए उक्त जेई ने निजी कंपनी के मुलाजिम द्वारा 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है। कैबिनेट मंत्री ने इसको बहुत ही गंभीरता से लेते मौके पर ही जे.ई. को सस्पेंड करने के साथ निजी कंपनी के मुलाजिम को मौके से नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश जारी किया। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई व अनुशासन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उन्होंने डिप्टी कमिश्नर विशेश सांगल को कहा कि वह सारे एस.डी.एम, जिला शिक्षा अफसर व अन्य सीनियर अधिकारियों द्वारा सारे स्कूलों की चैकिंग कवाए।

(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments