Monday, June 23, 2025
Google search engine

दहेज के झूठे केस में फंसाकर तंग करते थे ससुराल वाले, लड़के ने उठाया खौफनाक कदम

बठिंडा, 15 अप्रेल | बलराज नगर इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों की धमकियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक अजय कुमार (23) की शादी मधू नामक महिला से हुई थी। शादी के बाद से ही मधू और उसके परिवार वाले अजय को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने अजय पर झूठे दहेज मामले में फंसाने की भी धमकी दी।

इस लगातार प्रताड़ना और मानसिक परेशानी से तंग आकर अजय ने बीते दिन अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मधू, उसकी मां मुन्नी देवी, बहन शालिनी और भाई दुर्गेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments