अमृतसर/चंडीगढ़, 12 अगस्त। चंडीगढ़ में सीबीएसई भर्ती परीक्षा में स्टूडेंट्स के कड़े उतरवाए गए। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान केबी डीएवी स्कूल, सेक्टर 7, चंडीगढ़ में स्थापित केंद्र में सिख उम्मीदवारों के कड़े उतारवाने की घटना निंदाजनक है।
एडवोकेट धामी ने चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर से सीबीएसई अधिकारी के प्रशासनिक प्रमुख पद की भर्ती परीक्षा में सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
कड़ा नहीं उतरवा सकते जबरन: धामी
धामी ने कहा कि इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने उन्हें जानकारी दी है कि केंद्र में प्रवेश करने से पहले मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा उनके कड़े उतरवाने की आपत्तिजनक कार्रवाई की गई है, जो अधिकार का उल्लंघन है। यहां तक कि कड़े भी उतरा लिए गए। उन्होंने कहा कि कड़ा सिखों के पांच ककारों में से एक है, इसे जबरन उतरवाना सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटना है।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)