Monday, April 14, 2025
Google search engine

गुरदासपुर पुलिस ने तरनतारन के 3 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार; डेढ़ किलो हेरोइन और 1 लाख रुपए बरामद

गुरदासपुर, 17 दिसंबर|  पुलिस ने तरनतारन से सीमावर्ती इलाके की ओर जा रहे 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के पास से पुलिस ने डेढ़ किलो किलो हेरोइन, 1 लाख रुपए की ड्रग मनी, एक छोटा कंप्यूटर कंडा और गाड़ी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार गत दिन दीनानगर की शुगर मिल पनियाड़ के पास नेशनल हाईवे पर SI दलजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित स्पेशल व्हीकल चेकिंग और हाइटेक नाकाबंदी के चलते गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दिल्ली नंबर की कार (करोला अलटिस) अमृतसर साइड से आई। जिसमें जर्मनप्रीत सिंह निवासी गुरु तेग बहादर नगर तरनतारन, सोनम कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी संघा बाइपास गोइंदवाल साहिब तरनतारन, जसप्रीत सिंह प निवासी फतेह चक्क तरनतारन सवार थे।

संदेह होने पर पुलिस ने इस कार को रोकी, जिसमें पुलिस को तलाशी के दौरान कार के डैश बोर्ड में से एक किलो 500 ग्राम हेरोइन, एक लाख रुपए की ड्रग मनी और एक छोटा कंप्यूटर कंडा बरामद हुआ है। आरोपियों को गिरफ्तार कर दीनानगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments