फिरोजपुर, 28 मार्च | फिरोजपुर में एक 19 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी द्वारा शादी से मुकरने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता की शिकायत पर थाना घलखुर्द पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी की धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतक किरनप्रीत कौर और आरोपी लवप्रीत सिंह काफी समय से रिलेशनशिप में थे। लवप्रीत ने किरनप्रीत से शादी करने का वादा किया था, लेकिन जब भी किरनप्रीत शादी की बात करती, तो लवप्रीत कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल देता। बार-बार वादा करके मुकरने से परेशान होकर किरनप्रीत ने 12 मार्च 2024 को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद किरनप्रीत की हालत बिगड़ गई और उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित सरकारी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। 15 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 26 मार्च को किरनप्रीत की मृत्यु हो गई।
थाना घलखुर्द के एसआई लखबीर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी लवप्रीत सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।