Saturday, June 21, 2025
Google search engine

अमृतसर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ ; एक की मौत, दूसरा फरार

 अमृतसर, 30 अक्टूबर | बुधवार को पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने एक गैंगस्टर को मार गिराया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार ये आतंकी लखबीर लांडा गिरोह के हैं, जो विदेश में बैठकर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता है। यह एनकाउंटर अमृतसर में ब्यास के करीब पड़ते भिंडर गांव में हुआ। मारे गए गैंगस्टर की पहचान गुरशरण सिंह निवासी गांव हरिके के तौर पर हुई है। इस मुठभेड़ का संबंध गुरदेव सिंह उर्फ गोखा सरपंच के मर्डर केस से है, जो कि सठियाला गांव का निवासी था और 23 अक्टूबर 2024 को ब्यास थाना क्षेत्र में उसकी हत्या कर दी गई थी।

जब पुलिस पार्टी इन दोनों आरोपियों को मौके पर लेकर आई तो अचानक दोनों गैंगस्टर पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश करने लगे। भागते समय दोनों ने पास की झाड़ियों से अपने हथियार निकाल लिए और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक गैंगस्टर गुरशरण घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरा गैंगस्टर पारस फायरिंग करते हुए मंड इलाके में नदी में कूदकर फरार हो गया।

 गोखा सरपंच की हत्या के मामले में ब्यास थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को मनाली से गिरफ्तार किया।

इनकी पहचान गुरशरण सिंह व परवीन सिंह दोनों निवासी हरिके और पारस निवासी नूरड़ी के रूप में हुई थी। इन आरोपियों को पूछताछ के लिए ब्यास थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान गुरशरण और पारस को उनके बयान के अनुसार उस स्थान पर ले जाया गया, जहां आरोपियों ने भागने की कोशिश की। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक ग्लॉक पिस्तौल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ये दोनों आरोपी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा हरिके गिरोह से हैं। उसे आतंकी गतिविधियों, हत्या और फिरौती के मामलों में आतंकी घोषित किया जा चुका है।

सत्ते नौशेरा भी लांडा हरिके के साथ कई हत्या और फिरौती के मामलों में शामिल रहा है। इसके अलावा सरहाली थाने पर ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी भी गुरदेव जैसल ही है। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टरों की इस आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और फरार आरोपियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments