हरियाणा, 22 अगस्त | हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर होने जा रहे चुनाव को लेकर भाजपा ने स्व. चौ. बंसीलाल की पुत्रवधू एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है और विधायकों की संख्या अनुपात के हिसाब से उनका चयनित होना तय माना जा रहा है। ऐसी भी चर्चा है कि भाजपा किरण की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है। इस सीट से कई बार बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह भी विधायक रह हैं तो 4 बार किरण चौधरी भी विधायक रह चुकी हैं। खास पहलू यह है कि किरण से पहले उनके परिवार में उनके ससुर बंसीलाल एवं पति सुरेंद्र सिंह भी राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं।
तोशाम से अनूठा रिकॉर्ड बना चुकी हैं किरण चौधरी