Monday, June 23, 2025
Google search engine

पंजाब में बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं चलेंगे ई-रिक्शा! ड्राइवरों के लिए एक ड्रेस कोड होगा

चंडीगढ़, 24 फरवरी | पंजाब के प्रमुख शहरों जैसे लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और पटियाला में ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या से नियमों के उल्लंघन और ट्रैफिक जाम की समस्या होने लगी है। ऐसे में अब पंजाब सरकार ई-रिक्शा नियमों को लेकर सख्त होने जा रही है।

अब बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। हर ई-रिक्शा पर एक नंबर प्लेट होगी। ड्राइवरों के लिए ग्रे ड्रेस कोड अनिवार्य होगा। ई-रिक्शा बेचने वाले डीलरों को भी ट्रेड सर्टिफिकेट लेना जरूरी होगा। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

ये नए नियम मार्च के बाद लागू हो सकते हैं। राज्य परिवहन आयुक्त मुनीष कुमार का कहना है कि हर ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। ये निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 2019 में ज्यादातर ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के आए। इसकी जानकारी होने पर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments