जालंधर (कैंट), 22 अप्रेल | थाना सदर जमशेर के अंतर्गत गांव संसारपुर (जालंधर कैंट) निवासी युवक जार्ज पुत्र हरबंस लाल की शनिवार देर रात को बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक बिजली और पेंट का काम करता था। उसका शव गांव संसारपुर से गांव खेड़ा को जाते कच्चे रास्ते पर (जमशेर एन्क्लेव की बैकसाइड) स्थित एक खाली प्लाट में खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। एक आदमी, जो उक्त रास्ते से अपने पशुओं को लेकर निकल रहा था, ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की हत्या किसी तेजधार हत्या से सिर और गर्दन पर कई वार करके की गई है।
घटनास्थल पर ए.डी.सी.पी. सिटी-2 आदित्या आई.पी.एस., ए.सी.पी. जालंधर कैंट सुखनिंदर सिंह कैरों, एस.एच.ओ. सदर जगदीप सिंह, ए.एस.आई. बलविंदर कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। ए.एस.आई. बलविंदर कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई राज कुमार के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।