लुधियाना, 4 जनवरी | महानगर में लूट-पाट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी सिलसिले में थाना मोडल टाउन के लिबड़ां के पास दिन दिहाड़े गन प्वाइंट पर स्विफ्ट गाड़ी को लूट लिया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीड़ित एक कैब ड्राइवर है। आज यानी 4 जनवरी को जालंधर जाने के लिए एक लड़की द्वारा कैब बुक करवाई गई थी। जब वे गाड़ी लेकर पिक-अप लोकेशन पर पहुंचा तो वहां एक लड़का खड़ा था। वे लड़का यह कहकर गाड़ी में बैठ गया जिस लड़की ने गाड़ी बुक करवाई है, वे थोड़ा आगे से बैठेगी। जैसे ही गाड़ी थोड़ी आगे बढ़ी, लड़के ने कैब ड्राइवर पर पिस्तौल तान दी और गाड़ी लेकर फरार हो गया। इस घटना की सूचना पुलिस को की गई जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिलाया है।
वहीं पीड़ित ने आरोप लगाए हैं की गाड़ी की किश्तें जाने वाली थीं, जिसके चलते रिकवरी के तौर पर ये सारा मामला हो सकता है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।