अमृतसर, 24 नवंबर| बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल सचखंड श्री हरिमंदर साहिब पहुंचे है। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अपनी फिल्म की पूरी टीम के साथ वह गुरु घर पहुंचे और माथा टेक कर वाहेगुरु जी का आर्शिवाद लिया।
आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने इलाही बाणी का आनंद लिया और कीर्तन भी सुना। साथ ही उन्होंने सरबत के भले की अरदास भी की। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने विक्की कोशल के साथ सैल्फी ली, जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।