जालंधर, 2 जनवरी | संगल सोहल गांव के पास सोमवार देर रात को थर्माकोल बनाने वाल 2 फैक्ट्रियों (सनशाइन इंडस्ट्री और विनमार्ग वर्ल्डवाइड) में भयानक आग लग गई जिसके चलते लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की खबर लगते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया जिसके बाद कुल 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब साढ़े तीन घंटे की मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इसके अलावा फैक्ट्रियों में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को पानी के साथ-साथ फोम का भी इस्तेमाल करना पड़ा। आग पर काबू पाने के दौरान फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों को दोबारा रीफिल किया गया था।