जांच में सामने आया था कि जेल में बंद अलगाववादी सांसद और वारिस पंजाब दे के प्रधान अमृतपाल सिंह के गनमैन रहे गुरभेज सिंह ने पंजाब में बड़ी साजिश रचने के बाद उसे अंजाम देने के लिए हथियार सप्लाई करवाए थे। आरोपितों के पास से एक रिवाल्वर और आठ पिस्तौल मिले थे। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि गुरभेज सिंह अजनाला पुलिस स्टेशन पर हुए हमले में भी साथ था।
गुरभेज के साथी लखविंदर उर्फ लक्खी की मुलाकात गुरभेज से जेल में हुई थी। लखविंदर सिंह हत्या के मामले में जेल में बंद था और एक ड्रग डीलर था, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि लखविंदर सिंह इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए हर्षदीप सिंह को ड्रग्स की सप्लाई करता था।