ऊना/शिमला, 17 दिसंबर| ऊना जिला के हरोली में बीती रात एक झुग्गी में भयानक आग लगने से 9 महीने के बेटे, 5 साल की बेटी और मां की जलने से मौत हो गई है। पिता आग में बुरी तरह झुलस गया। घायल को पहले हरोली में प्राथमिक उपचार दिया गया पर हालत गंभीर होती देख उसे डॉक्टरों ने PGI चंडीगढ़ रेफर किया।
मृतकों की पहचान सुमित्रा देवी (25) ,अंकित (9 महीने), नैना (5 साल) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना बीती रात 12.30 बजे हरोली तहसील के बाथू के कोलिया नामक गांव की है। उस दौरान झुग्गी के अंदर परिवार के चार लोग सो रहे थे और अचानक आग भड़क गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।