Monday, June 23, 2025
Google search engine

जालंधरः 2 किलो अफीम के साथ महिला समेत 2 गिरफ्तार

जालंधर, 21 दिसंबर | पुलिस कमिशनर स्वप्न शर्मा के दिशा निर्दशों पर नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार की टीम ने 2 किलो अफीम के साथ एक महिला और व्यक्ति को काबू किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम ने लाडोवाली रोड पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान दोनों वजनदार लिफाफे लिए पैदल ही जा रहे थे।

नाका देख दोनों घबरा गए और पीछे मुड़ने लगे, जिसपर पुलिसवालों को संदेह हुआ और दोनों को मौके पर ही काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुबेदा निवासी गांव कोटला लंबा पिंड और राज कुमार निवासी गांव पुंडरियां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments