अमृतसर, 23 जुलाई | थाना छेहर्टा पुलिस ने सरदार सिंह निवासी कृष्णा मंदिर वाली गली नारायणगढ़ छेहर्टा की शिकायत पर सरबजीत सिंह निवासी गुरु नानक वाड़ा पुतलीघर, उपिंदर सिंह मदान निवासी सिडनी ऑस्ट्रेलिया और जरनैल सिंह व धरमिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपियों ने उसको परिवार सहित ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 17 लाख की ठगी की है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि कई बार जब एजेंट से पैसे मांगे तो उसने पहले टाल-मटोल किया और बाद में पैसे देने से इंकार कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।