Monday, April 14, 2025
Google search engine

जालंधर पटाखा मार्केट में दुकानों बनी 100, लाइसेंस सिर्फ 20, पुलिस की कार्रवाई

जालंधर, 28 अक्टूबर | आज यानी सोमवार को दोपहर सिटी पुलिस की टीम ने बर्ल्टन पार्क में रेड की। जहां अवैध रूप से खोली गई पटाखों की दुकानों पर कार्रवाई की गई और मौके से दुकानों के पटाखे भी जब्त किए गए। साथ ही कई दुकानदारों को भी हिरासत में लिया गया है। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से पटाखे की दुकानें लगाकर बैठे दुकानदारों में भारी रोष है।

बर्ल्टन पार्क में पटाखों की अस्थाई मार्केट सजने के बाद पुलिस द्वारा आज ये बड़ा एक्शन लिया गया है। इस दौरान पुलिस ने पटाखा बेचने के लिए बनाई गई अस्थायी दुकानों के नियमों तथा प्रबंधों का जायजा लिया। सभी दुकानदारों की लाइसेंस चेक किए गए। मगर कुछ पटाखा विक्रेता ही लाइसेंस दिखा पाए। जो भी लाइसेंस नहीं दिखा पाए, उनका पुलिस ने रिकॉर्ड जब्त कर लिया है।

वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई पर पटाखा दुकानदारों ने डीएवी फ्लाई ओवर बंद कर दिया था। करीब आधा घंटा रोड बंद करने के बाद पुलिस ने किसी तरह दुकानदारों समझाकर रोड से उठाया और ट्रैफिक खुलवाया।

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहर के सिर्फ 20 पटाखा विक्रेताओं को लाइसेंस जारी किया गया था। मगर बर्ल्टन पार्क में 100 से ज्यादा दुकानों खोली गई। दुकानों को 20 ब्लॉक के हिसाब से बनाया गया। हर ब्लॉक में करीब पांच दुकानें रखी गई। ऐसे में पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो सोमवार को थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस और एसीपी नॉर्थ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments