लुधियाना 2 सितंबर : घण्टाघर नजदीक 65 साल पुरानी खस्ता हालत कांग्रेस भवन बिल्डिंग की दीवार धराशाइ हो गई, हालांकि दीवार गिरने से किसी भी जानी माली नुक्सान की खबर सामने नही है .
वहीं कॉर्पोरेशन के कर्मी दीवार का मलबा उठाने में लगे हुए हैं. पड़ोसी दुकानदार बताया कि यह बिल्डिंग 1960 की बनी हुई थी जिसकी कभी मुरम्मत ही नहीं हुई, बता दें कि काफी सालों तक इस बिल्डिंग में लुधियाना जिला कांग्रेस का दफ्तर हुआ करता था, करीब एक महीना पहले इस बिल्डिंग का असली मालिक सामने आया और उसने कोर्ट के आदेशों के साथ कांग्रेस भवन की बिल्डिंग को खाली करवा लिया था.