लुधियाना, 3 जनवरी | भामियां इलाके में स्थित संत नगर में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके की जांच में मृतक का सुसाइड नोट भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक पेशे से एक ड्राइवर था। मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी किरणदीप कौर के मनदीप सिंह के साथ संबंध थे और ये दोनों उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
[NOTE: पंजाब की बड़ी खबरों के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंLink: https://chat.whatsapp.com/CrRKVlLINSoJqm5E3Njrod ]