Sunday, June 22, 2025
Google search engine

Jalandhar रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

जालंधर, 25 जुलाई | : जम्मू से आ रही टाटा मूरी से गुरदासपुर के युवक का शव बरामद हुआ है, मामला संदिग्ध लग रहा है। इसके चलते पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पास से टिकट नहीं मिल पाई है, जिसके चलते पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। बताया जा रहा है कि रास्ते में युवक की मौत हुई थी और जालंधर में डैड बॉडी उतारी गई है।

खबर मिली है कि दोपहर 2.33 पर जम्मू से चली ट्रेन संख्या 18102 शाम 5.50 पर गुरदासपुर पहुंची थी और ऐसा अनुमान है कि युवक वहीं से चढ़ा हो सकता है। क्योंकि युवक के पास से मिले पहचना पत्र के मुताबिक मृतक का नाम सुनील थापा है जोकि गुरदासपुर का रहना वाला था।

युवक के मुंह से झाग निकल रही थी, जिसके चलते मामले को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है। रेलवे स्टेशन पर तैनात ए.एस.आई. ललित कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे सिविल अस्पताल के डैड हाऊस में रखवाया गया है। ट्रेन जालंधर के सिटी रेलवे स्टेशन पर रात 9.17 पर पहुंची जिसके बाद पुलिस के ध्यान में यह मामला आया। अगली कार्रवाई अभी जारी है।

(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments