जालंधर, 10 अगस्त | सुबह तकरीबन 6:30 बजे वडाला चौक के नजदीक फ्रेंड्स कॉलोनी के पास बने Bellevue Green Apartments के बाहर लुटेरों ने एक साइकिल सवार को बनाया अपना शिकार लूटते समय तेज हथियारों से किया हमला शहर में बढ़ रहा है लोगों में दहशत का माहौल पनप रहा है। रोजाना शहर में बढ़ती ही जा रही है लूट और स्नेचिंग की घटनाएं लोगों का सुबह की सैर करना और दिन में अकेले बाहर निकलना हो रहा है मुश्किल शहर में मोटरसाइकिल पर घूम रहे लुटेरे कब किसी को आंख झपके ही अपना शिकार बना ले पता ही नहीं लगता।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)