Monday, April 14, 2025
Google search engine

तेज रफ्तार ट्रक का कहर, मौके पर 2 की मौ’त

जालंधर, 2 जुलाई : थाना सदर जमशेर में पड़ते गांव खूसरोपुर के पास देर रात सड़क पर निशान लगाने के काम कर रहे 4 लोगों पर एक तेज-रफ्तार ट्रक चालक द्वारा अपना ट्रक चढ़ा दिया गया, जिसके चलते जयपुर राजस्थान निवासी मेला राम पुत्र चंदर व सोहण लाल पुत्र सरवण लाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके 2 और साथी अभिषेक पुत्र सुंदर लाल व विशाल पुत्र करोड़ी मल्ल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ट्रक के नीचे दिए गए लोगों को खून से लथपथ हालत में छोड़कर हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। मामले की जांच थाना सदर के ए.एस.आई. मनजीत लाल द्वारा की जा रही है।

एस.एच.ओ. सदर संजीव कुमार सूरी ने बताया कि मृतक लोगों के शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है। उनके जयपुर से आने के बाद बनती कानूनी कार्रवाई करते हुए मृतक लोगों मेला राम व सोहण लाल का पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। जांच अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में उपचाराधीन लोगों के अनफिट होने के कारण उनके भी अभी बयान नही सके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments