फिरोजपुर, 20 अगस्त | नशे की ओवरडोज कारण राखी वाले दिन एक 19 वर्षीय नौजवान लव सहोता की मौत हो गई। मृतक लव सहोता पुत्र जज सहोता जोकि पिछले कुछ महीनो से बुरी संगत में पड़ कर नशा करने का आदी हो गया। आज सुबह राखी वाले दिन उसकी ज्यादा मात्रा में नशा करने से मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि मृतक के भाई की भी कुछ समय पहले नशा करने से मौत हो गई थी। मृतक के पिता जज सहोता ने पुलिस को गुहार लगाई है कि इलाके में जो भी लोग नशा बेच रहे हैं उनको पकड़कर उन पर बनती सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं, आज राखी वाले दिन मृतक नौजवान की बहने उसको घर में राखी बांधने आई थी और उनको क्या पता था कि आज उनके भाई की मौत हो जाएगी। बहनों व परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)