Monday, October 13, 2025
Google search engine

90 लाख व्यूज के पार पहुंचा दिवाली पर रिलीज हुआ सिद्धू मूसेवाले का नया गाना, “वॉच-आउट”

मानसा, 13 नवंबर | पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना वॉच-आउट रिलीज हो गया है। रिलीज होने के बाद से अब तक इसके व्यूज 90 लाख से ज्यादा हो गए हैं और 17 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। इसके साथ ही यूट्यूब पर इस प्रीमियर को 4 लाख लोगों ने लाइव देखा। मूसेवाला की मौत के बाद रिलीज होने वाला यह पांचवां गाना है।

इस गाने के बोल अभी तक परिवार की ओर से सामने नहीं आए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर से सिद्धू मूसेवाला और वॉच आउट गाने को ट्रोल किया जाने लगा है। इस गाने से पहले चोरनी गाना 8 जुलाई 2023 को रिलीज हुआ था, जिसे यूट्यूब पर अब तक 5.4 करोड़ लोग देख चुके हैं।

मूसेवाला का गाना मोरनी रिलीज से पहले ही चोरी हो गया था लेकिन इसके बावजूद फैन्स ने गाने को खास माना और खूब सुना। इस गाने को पहले दो घंटे में 2 लाख लोगों ने सुना।

 

(Note : पंजाब की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप https://shorturl.at/joA25 या Whatsapp चैनल https://shorturl.at/ewGKP को जॉइन करें। अगर आप वट्सएप ग्रुप में जुड़ते हैं तो आपका नंबर सबको शो होगा लेकिन अगर आप वटसएप के नए फीचर के मुताबिक हमारे चैनल को फॉलो करते हैं तो आपका नंबर किसी को शो नहीं होगा।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments