Monday, October 13, 2025
Google search engine

मामूली विवाद का खौफनाक रूप, बीच-बचाव करने आए पिता के साथ कर दिया कांड

लुधियाना, 16 अक्टूबर | कार साइड करने को लेकर हुए झगड़े दौरान शोर सुनकर बीच-बचाव करने आए घायल के पिता का गला दबा दिया। जिसकी उपचार दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में थाना सदर की पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है। जो फिलहाल अभी फरार है। आरोपियों की पहचान हरप्रीत कौर और उसके बेटे अमनदीप सिंह ढिल्लों निवासी जी.के. विहार, धांधरा रोड के रूप में हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में गुरमीत सिंह निवासी जी.के. विहार, धांधरा रोड ने बताया कि उसने उक्त आरोपी अमनदीप सिंह को अपनी कार साइड करने को कहा था। इसके बाद उक्त आरोपी अपनी मां के साथ उनके घर के बाहर आकर गाली-गालौच करने लग पड़ा। जब वह घर के बाहर आया तो मारपीट करने लग पड़े। जब शोर सुनकर पिता भगवान सिंह (71) घर के बाहर आकर बीच-बचाव करने लगे तो उनका गला दबा दिया। इसके बाद धमकियां देते हुए फरार हो गए। फिर पिता को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार दौरान पिता की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक का विसरा जांच के लिए भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments