Saturday, November 15, 2025
Google search engine

पंजाबी सिंगर ने की आत्महत्या, Live होकर Facebook पर बताई Shocking वजह

जालंधर, 23 अगस्त  | ब्लॉक नथाना के पूहली गांव के एक सिंगर ने सल्फास निगलकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार गांव पूहली निवासी जसविंदर सिंह ने फेसबुक पर लाइव होकर सल्फास निगलने की जानकारी दी।

भरे मन से उक्त युवक ने अपने पिता व बच्चों से माफी मांगी। आत्महत्या का कारण उसने अपने साथ हुए धोखे और विश्वासघात को बताया है। आत्महत्या करने वाले युवक ने कुछ लोगों द्वारा उसे आर्थिक रूप से बर्बाद करने की जानकारी दी। उसने अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में उच्च अधिकारियों को लिखा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बता दें कि जसविंदर पूहली कला से जुड़ा हुआ था। उसके द्वारा अपनी आवाज में कई गाने भी रिकॉर्ड किए जा चुके हैं।

(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments