मलेरकोटला, 9 मई | ब्लॉक शेरपुर के अधीन आने वाले गांव वजीधपुर बधेशा में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल के एक अध्यापक की आज सुबह बेरहमी से हत्या कर दी गई।
इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह गिल, एस.एच.ओ. थाना शेरपुर पुलिस ने बताया कि मृतक साहिब सिंह जुझार सिंह नगर मालेरकोटला का रहने वाला था और वजीदपुरा बधेशा में प्राइमरी टीचर के पद पर कार्यरत था।
उन्होंने बताया कि आज सुबह जब वह मालेरकोटला से अपनी ड्यूटी पर वजीधपुर बधेशा आ रहा था, तो वजीधपुर बधेशा के पास गंदे नाले पर अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से उसकी हत्या कर दी। मृतक साहिब सिंह की छाती में लोहे का हथियार घुसा हुआ है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह गिल ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।