Monday, April 14, 2025
Google search engine

ट्रेनों में भारी सामान ले जाने वाले यात्री हो जाएं सावधान, पश्चिम रेलवे का नया फरमान जारी

नेशनल डेस्क, 30 अक्टूबर |। महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस पर बीते दिनों हुई भगदड़ के कुछ दिनों के बाद पश्चिमी रेलवे ने नया फरमान जारी करके कहा है कि अगर यात्रियों का सामान उनकी संबंधित यात्रा श्रेणी के लिए स्वीकार्य व तय सीमा से अधिक हुआ तो उन पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। रेलवे ने लोगों से स्टेशनों पर अधिक भीड़ न लगाने का आग्रह किया है।

पश्चिम रेलवे ने कहा कि रेलवे अपने प्रत्येक यात्री को अपनी यात्रा के दौरान एक निश्चित मात्रा में ही बिना किसी शुल्क के सामान ले जाने की अनुमति देता है, लेकिन स्कूटर और साइकिल जैसी वस्तुओं समेत 100 सेंटीमीटर की लंबाई, 100 सेमी की चौड़ाई और 70 सेमी की ऊंचाई से बड़े आकार के सामान को नि:शुल्क ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

वहीं पश्चिम रेलवे ने कहा, ‘‘पश्चिम रेलवे सभी यात्रियों से आग्रह करता है कि वे स्टेशनों पर ज्यादा भीड़भाड़ से बचें और ट्रेन की समय सारणी के अनुसार ही केवल आवश्यक होने पर परिसर में प्रवेश करें तथा निर्धारित सामान सीमा का भी पालन करें।’’ पश्चिम रेलवे ने सभी यात्रियों से नि:शुल्क सामान की अधिकतम सीमा से संबंधित नियमों का पालन करने की अपील की है।

इस मौके पर पश्चिम रेलवे ने कहा कि, ‘‘यात्रा के विभिन्न वर्गों के लिए नि:शुल्क छूट अलग-अलग होती है। अगर सामान नि:शुल्क छूट से अधिक होगा, तो उसके अनुसार सफर करने वाले को भारी जुर्माना लगाया जाएगा।’’ यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है जोकि 8 नवंबर तक लागू रहेगा।

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार को गोरखपुर जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान मची भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए थे। पश्चिम रेलवे ने पहले ही चुनिंदा प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लागू कर दिया है, जो 8 नवंबर तक प्रभावी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments