Monday, April 14, 2025
Google search engine

होशियारपुर में युवक की दर्दनाक मौत, कार ने मारी टक्कर, सिर धड़ से अलग

होशियारपुर, 1 मई | दसूहा-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर खिजरपुर गांव के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हाजीपुर की ओर से आ रही हिमाचल नंबर की कार ने एक युवक को बुरी तरह कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक की पहचान बचन सिंह के बेटे पवन कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई है।

घटना सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है। खिजरपुर निवासी महिंदर सिंह ने बताया कि युवक पवन अपनी किराना दुकान से सामान लेकर सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पवन की गर्दन धड़ से अलग हो गई।

ग्रामीणों का कहना है कि पवन के बड़े भाई की भी कुछ समय पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। लोगों का आरोप है कि पुलिस घटनास्थल पर ढाई घंटे देर से पहुंची।हाजीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments