Tuesday, April 22, 2025
Google search engine

Kulhad Pizza Couple के घर के बाहर युवकों ने किए भद्दे कमेंट, हुआ हंगामा

जालंधर | चर्चित कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। देर रात कुल्हड़ पिज्जा कपल के घर के बाहर कुछ युवकों ने अपशब्द बोलकर कपल को संबोधित किया। जिसके बाद सहज अरोड़ा ने तुरंत मोहल्ला वासियों को इकट्ठा कर लिया और हंगामा कर दिया। कपल ने आरोप लगाया है कि वह अपने कमरे में बैठे थे, इस दौरान उन पर भद्दे कमेंट किए गए।

सहज ने कहा कि देर रात वह अपने घर में मौजूद थे। इस दौरान कुछ युवकों द्वारा आपत्ति जनक शब्दावली इस्तेमाल की गई। जब सहज घर से बाहर निकले और आरोपियों को ऐसा करने पर रोका। इतने में उनके साथ आरोपियों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। सहज ने कहा कि जिस लड़के द्वारा ऐसा किया गया, न मैं उसे जानता हूं और ना ही कभी देखा था। हालांकि मोहल्ला वासियों ने कहा कि जिस युवक पर आरोप हैं, वह एक नाबालिग था।

कुल्हड़ पिज्जा दंपती की कार पर करीब 2 माह पहले हमला भी हुआ था। कुछ अज्ञात हमलावरों ने दंपती की कार के शीशे पर पत्थर फेंककर तोड़ दिया था। तब सहज अरोड़ा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उक्त घटना की जानकारी साझा की थी। सहज ने लाइव होकर कहा था कि अगर किसी की हमसे कोई दुश्मनी है तो समझ में आता है, लेकिन क्या कार से किसी की दुश्मनी थी। पहले ईंट मारकर ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ा गया और फिर लात मारकर कार पर डेंट लगा दिए गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments