रूपनगर/नंगल, 18 जुलाई | : नंगल से दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। यहां अपने माता-पिता के साथ मंदिर में माथा टेकने गई डेढ़ साल की बच्ची सतलुज नदी में बह गई। माथा टेकने बाद छोटी सी बच्ची का पैर फिसलने के कारण बच्ची सतलुज नदी में गिर गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सतलुज नदी के किनारे बने बाबा उदो के मंदिर में परिवार अपने बच्चों सहितमाथा टेकने गया था। माथा टेकने के बाद परिवार का दिल स्नान करने को किया। इसी दौरान डेढ़ साल की बच्ची अपना हाथ छुड़ाकर नदी की ओर चली गई, जहां उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई।