Sunday, April 20, 2025
Google search engine

पंजाब में मिड-डे मील मेन्यू में फलों की एंट्री: अब राजमा और करी के साथ-साथ फलों का आनंद भी ले सकेंगे स्टूडेंट्स

चंडीगढ़, 28 दिसंबर | पंजाब के सरकारी स्कूलों में छात्रों को दिए जाने वाले मिड-डे मील मेन्यू में फलों को भी शामिल किया गया है. नए साल (2024) से छात्रों को सप्ताह में एक बार भोजन के साथ एक केला मिलेगा। शिक्षा विभाग ने मध्याह्न भोजन मेनू में मामूली बदलाव किया है। अब छात्र खाने में काले चने, करी और राजमना का स्वाद ले सकेंगे।

सोशल ऑडिट के बाद लिया गया निर्णय
केंद्र सरकार के आदेश पर पंजाब के शिक्षा विभाग ने राज्य के 10 जिलों में मिड-डे मील योजना का सोशल ऑडिट कराया था। जनसुनवाई के दौरान शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों ने दोपहर में फल देने का सुझाव दिया जिसके बाद शिक्षा विभाग ने उक्त आदेश जारी किये हैं।

फलों के लिए धन की भी व्यवस्था की
शिक्षा विभाग की ओर से जनवरी से मार्च तक का नया मेन्यू जारी कर दिया गया है। छात्रों को दिए जाने वाले फल के लिए विभाग 5 रुपये प्रति केला की दर से धनराशि जारी करेगा। राज्य के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, प्राइमरी विद्यालयों में पढ़ने वाले 17 लाख छात्रों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इस काम में 42 हजार लोगों को रोजगार मिला है। स्कूल समितियां हर चीज पर नजर रखेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments