Sunday, November 16, 2025
Google search engine

नितिन कोहली ने उठाया निवासियों का मुद्दा, राजविंदर थिआरा ने एनसीएफ और एनहांसमेंट चार्जेस पर राहत का भरोसा दिलाया

एन्हांसमेंट और नॉन-कंस्ट्रक्शन (NCF) चार्जेज से जुड़ी शिकायतों को लेकर बैठक का आयोजन

नितिन कोहली की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल राजविंदर कौर थियाड़ा से मिला

नितिन कोहली ने निवासियों के मुद्दे उठाए, राजविंदर थियाड़ा ने एनसीएफ और वृद्धि शुल्क पर राहत का किया वादा

थियाड़ा ने एक सप्ताह के भीतर समस्या का हल निकाले का दिया आश्वासन

जालंधर, 18 जून 2025
शहरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लंबे समय से चल रही एनहांसमेंट और नॉन-कंस्ट्रक्शन (NCF) चार्जेज से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा और सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने बैठक का आयोजन किया गया।

बुधवार को नितिन कोहली के नेतृत्व में सुर्या एनक्लेव, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू और महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू के निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल ट्रस्ट चेयरपर्सन से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कई मामलों में नो ड्यूज सर्टिफिकेट (NDC) और प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के बावजूद ट्रस्ट की फाइलों में एनहांसमेंट और एनसीएफ चार्जेज दर्शाए जा रहे हैं, जो न केवल अनुचित है बल्कि आर्थिक बोझ भी बढ़ा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल निवासी राजन गुप्ता, गुलशन अग्रवाल, पवन सेठिया, मनीष कुमार और राजीव धमीजा ने कई ठोस उदाहरण सामने रखे और मांग की कि इन अनावश्यक चार्जेज पर तुरंत रोक लगाई जाए।

राजविंदर कौर थियाड़ा ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए संबंधित फाइलों की दोबारा समीक्षा का आदेश दिया और निर्देश दिए कि अगली सूचना तक ऐसे सभी भुगतानों पर रोक लगाई जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि लोकल गवर्नमेंट की मौजूदा नीतियों के अनुसार एक निष्पक्ष निर्णय इसी सप्ताह के भीतर लिया जाएगा।

इस पूरी पहल में सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली की सक्रिय भूमिका की सराहना की गई। उन्होंने जनता की आवाज़ को मजबूती से प्रशासन तक पहुंचाया और ट्रस्ट के साथ तालमेल बनाकर समाधान की दिशा में अहम योगदान दिया।

मीटिंग में मौजूद निवासियों ने राजविंदर कौर थियाड़ा और नितिन कोहली का आभार जताया और कहा कि इस हस्तक्षेप से न केवल आर्थिक राहत मिली है, बल्कि अब ट्रस्ट की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता की भी उम्मीद जगी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments