Monday, October 13, 2025
Google search engine

लुधियाना में नहीं मनेगा New Year का जश्न, जानें क्यों

 लुधियाना, 30 दिसंबर | न्यू ईयर पर लुधियाना में होने वाले लाइव कंसर्ट की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है और लोगों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है कि 31 दिसंबर को होने दिलजीत दोसांझ के लाइव कंसर्ट को लेकर डी.सी. ने शहर के क्लबों में होने वाले न्यू ईयर के सभी  प्रोग्राम रद्द करवा दिए हैं। इस संबंध में सभी कल्ब के सचिवों को डी.सी. ने हिदायत दी है कि 31 दिसंबर को कल्बों में न्यू ईयर को लेकर किसी तरह का प्रोग्राम नहीं होगा।

इसके बाद क्लबों के मालिकों में निराशा पाई जा रही है क्योंकि इसके लिए पिछले कई दिनों से चल रही थी। इसके साथ ही उनके द्वारा विरोध भी किया जा रहा है। इस संबंध में एक कल्ब के सचिव ने बताया कि डी.सी. द्वारा राष्ट्रीय शोक का हवाला देकर सभी प्रोग्राम रद्द करवाए गए हैं। डीसी का कहना है कि पूर्व पीएम मनमोह सिह के देहांत को लेकर केंद्र व पंजाब सरकार द्वारा एक सप्ताह का राष्ट्रीय शोक है। इसके चलते सरकारी कल्बों व सरकारी जगहों पर जश्न नहीं मनाया जा सकता। कल्ब के सचिव ने कहा कि अगर राष्ट्रीय शोक है तो फिर दिलजीत का कंसर्ट क्यों करवाया जा रहा है। आपको बता दें कि लुधियाना में न्यू ईयर को लेकर सतलुज क्लब, लुधियाना क्लब और लोधी क्लब में कार्यक्रम होते हैं। इसके साथ ही कई पंजाबी कलाकार भी न्यू ईयर पर क्लबों में शो करते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments