जालंधर, 27 मार्च | आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब के एकमात्र सांसद सुशील कुमार रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले रिंकू की BJP जॉइन करने की चर्चा शुरू हुई थी, लेकिन तब उन्होंने मना किया था। रिंकू को आप ने जालंधर से दोबारा लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है।
सूत्रों के मुताबिक सुशील कुमार रिंकू आज सुबह ही जालंधर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। शाम चार बजे बीजेपी हाइ कमांड की अध्यक्षता में रिंकू पार्टी जॉइन कर सकते हैं। चार बजे बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम रखा गया है।
बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की ओर से रिंकू जालंधर सीट से उम्मीदवार होंगे। उनके साथ जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल का नाम पर भी चर्चा में है। विधायक शीतल अंगुराल ने थोड़ी देर पहले एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं आम आदमी पार्टी में अपनी सारी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे रहा हूं।
रिंकू ने इससे पहले बीजेपी में शामिल होने से मना किया था। कुछ दिन पहले ये बात सामने आई थी कि रिंकू आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे। मगर रिंकू ने तब मना कर दिया था कि वह आप में ही रहेंगे।
सुशील कुमार रिंकू जालंधर में पिछले साल हुए उपचुनाव से पहले आप में शामिल हुए थे। आप ने रिंकू को जालंधर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। जिसमें रिंकू ने जीत दर्ज की थी। इस बार भी रिंकू को आप ने जालंधर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।