Wednesday, April 23, 2025
Google search engine

पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल :25 IAS सहित 267 अफसरों के ट्रांसफर

चंडीगढ़ | पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल भी हुआ है। 25 IAS अफसरों के साथ ही 267 अफसरों के तबादले किए गए हैं। इन 267 अफसरों में 25 IAS, 7 IPS, 99 PCS और 136 डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल है। 1994 बैच के सीनियर IAS आलोक शेखर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेल, डीके तिवारी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट, राहुल भंडारी सेक्रेटरी पशुपालन, राहुल तिवारी प्रशासनिक सचिव पुडा लगाया गया। इसके अलावा कुलदीप बाबा आरटीओ लुधियाना, विनीत कुमार ACA गलाडा, संयम अग्रवाल कमिश्नर बठिंडा नगर निगम और विक्रमजीत शेरगिल को पीआरटीसी का एमडी बनाया गया है।

यहां पढ़े किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी….

अधिकारियों के तबादले की जारी लिस्ट।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments