Sunday, April 20, 2025
Google search engine

पंजाब के National Highway पर बड़ा हादसा, पलटी School बस

नवांशहर, 21 नवंबर | नवांशहर में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार नवांशहर के नजदीक मेहंदीपुर के पास नेशनल हाईवे पर बस पलटने के कारण हादसा हो गया। दरअसल एक स्कूल बस को पीछे से दूसरी बस ने टक्कर मार दी। इस कारण टकरा कर आगे जा रही उक्त स्कूल बस सड़क के बीच पलट गई।

बता दें कि हादसे का शिकार हुई स्कूली बस में स्कूल के बच्चे नही थे जबकि अन्य लोग सवाल थे। बस में करीब 30 यात्री थे जिनमें कई बच्चे भी मौजूद थे। बस में सवार होकर यात्री तरनतारन से श्री आनंदपुर साहिब किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बस में सवार बच्चों सहिक कई महिलाएं इस हादसे में घायल हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments