Monday, October 13, 2025
Google search engine

शिव सेना नेता पर जान लेवा हमला, छोटे भाई की बर्थडे पार्टी से परिवार सहित जा रहा था घर, 3 लोग घायल

लुधियाना, 28 अक्टूबर | बीती रात करीब पौने 12 बजे शिव सेना समाजवादी के व्यापार विंग के प्रधान राजन राणा ,उनके भाई और भतीजे पर स्कूटी सवार युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। राणा के सिर,माथे और बाजू पर चोट आई है। हमलावर मारपीट कर मौके से फरार हो गए जबकि उनका साथी लोगों की मदद से पकड़ा गया। राणा को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे डीएमसी अस्पताल ले जाया गया। घटना के समय राजन राणा के साथ उनका सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था।

जन्मदिन पार्टी से परिवार सहित आ रहे थे वापस

राजन राणा ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ छोटे भाई बोबी का जन्मदिन मना कर वापस कार में घर लौट रहे थे। चौड़ा बाजार में पराठे बेचने वालों की रेहड़ियों पर कुछ युवक खड़े थे। उनके भतीजे पीयूष ने सड़क पर रास्ता कम होने के कारण उन युवकों को हार्न बजा दिया। इतने में गुस्से में आए युवकों ने उनसे गाली गलौज शुरू कर दी। उन लोगों ने राणा की कार में स्कूटी से टक्कर मारी। जिसके बाद उक्त युवक उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। उसी युवक ने अपने करीब एक दर्जन युवकों को बुलाकर हमला कर दिया।

सीसीटीवी आज चैक करेगी पुलिस

हमले में राजन राणा उसका भाई बॉबी व भतीजा पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में राणा का उपचार कर उसे डीएमसी अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस पहुंची। थाना डिवीजन नंबर 2 के एसएचओ अमृतपाल शर्मा ने कहा कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस चैक करेगी। मामला सीनियर अधिकारियों के ध्यान में है। हमला का कारण क्या है उस पर जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments