जलालाबाद/फिरोजपुर, 31 जुलाई | एक शरारती तत्व ने यात्री का मोबाइल छीन कर चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। आरोपी तालाब में जाकर गिरा। ग्रामीणों ने आरोपी को काबू कर जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक जलालाबाद के रेलवे फाटक के नजदीक एक शरारती तत्व ने ट्रेन से यात्री का मोबाइल छीनकर चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। ट्रेन से कूदते वक्त वह तालाब में जा गिरा। इसके बाद स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए, जिन्होंने तालाब में गिरे आरोपी को बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
गांव झुग्गे जवाहर सिंह वाल के सरपंच मंगल सिंह ने बताया कि उनके इलाके में मोबाइल छीनने की वारदात बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल छीनने व चोरी के इरादे से आरोपी ट्रेन में चढ़ गया और ट्रेन चलने के बाद किसी यात्री का मोबाइल छीन लिया और उनके गांव के पास चलती ट्रेन से छलांग लगा दी, लेकिन जल्दबाजी में लगाई गई छलांग के दौरान उक्त आरोपी तालाब में जा गिरा। वहां वह फंस गया। लोगों ने छीना मोबाइल बरामद किया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)