फिरोजाबाद, 21 दिसंबर| यूपी के फिरोजाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां युवक ‘एनिमल’ फिल्म से प्रेरित हो कर आपने पिता के अपमान का बदला लेने निकल पड़ा। पहले उसने छह साल के बच्चे का अपहरण किया और फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या की यह घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के कश्मीरी गेट की है। खुर्शीद के मकान में किराए पर रहने वाले फैक्ट्री कर्मी मोहम्मद राशिद का छह वर्षीय बेटा अबूराज उर्फ पन्नू मंगलवार रात साढ़े आठ बजे घर से लापता हो गया। कई घंटों तक तलाश करने के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को शिकायत दर्ज की और पड़ोसी युवकों हाशिम और बिलाल पर शक जताया।
मंगलवार दोपहर हाशिम एनिमल फिल्म देखने गया और शराब पीकर घर लौटते समय रास्ते में उसकी मुलाकात अबुराज से हो गई। वह बच्चे को सामान दिलाने के बहाने एक निर्माणाधीन मकान में ले गया। वहां प्लास्टिक की रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को गटर में फेंक दिया और घर चला गया।
शव की तलाशी लेने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।