जालंधर, 22 अगस्त | लुधियाना लाइन पर ट्रैफिक ब्लॉक के चलते विभिन्न ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है, इसके चलते यात्रियों को स्टेशन जाने से पहले अपने रूट की ट्रेनों के बारे जानकारी लेकर ही घर से स्टेशन की और जाना चाहिए। जहां एक तरफ विभिन्न ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है वहीं कई ट्रेनों को डायवर्ट करके संचालित किया जा रहा है। दिल्ली रूट की महत्वपूर्ण ट्रेनों की श्रेणी में शामिल शान-ए-पंजाब का संचालन 26 अगस्त तक रद्द रहेगा। इसी तरह से 14505 अमृतसर-नंगल का संचालन 26 के बाद शुरू होगा। 22430 पठानकोट-दिल्ली 27 अगस्त तक अलग-अलग दिन (23 को छोड़कर) रद्द रहेगी। दिल्ली-पठानकोट जाने वाली 22429 को 26 तक ( 22 अगस्त को छोड़कर) बाकि दिनों के लिए रद्द किया गया है।
अमृतसर से जयनगर जाने वाली 04652 को 23 व 25 को जबकि जयनगर से अमृतसर जाने वाली 04651 को 23, 25, 27 के लिए रद्द रखा गया है। न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली 04653 का परिचालन 23 को रद्द रखा गया है।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)