चंडीगढ़, 14 मार्च | पंजाब सरकार युवाओं को सशक्त बनाने में जुटी है। इसी कड़ी के तहत सरकार विभिन्न विभागों में भर्तियां कर रही है। इसके साथ ही अब युवाओं को भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी अपडेट समय पर मिल सकेगी और वे उस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। इसलिए सरकार एक नई वेबसाइट और ऐप बनाने जा रही है, जिससे यह प्रक्रिया आसान हो जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो यह पूरी प्रक्रिया अगले 2 महीने में पूरी हो जाएगी।
राज्य सरकार ये सभी पहल घर-घर रोजगार एवं व्यवसाय मिशन के तहत कर रही है। इसलिए हालिया बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद राज्य के कई मंत्रियों ने दक्षिणी राज्यों का दौरा किया। इस बीच उन्होंने राज्यों द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का अध्ययन किया।
इसके बाद ही इस दिशा में काम शुरू हुआ। फिलहाल सरकार 42 तरह की सेवाएं घर बैठे उपलब्ध करा रही है। सीएम भगवंत मान का कहना है कि सरकार की कोशिश है कि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो। इसी क्रम में सभी कार्य किये जा रहे हैं। निकट भविष्य में हम गांवों में रजिस्ट्री सेवा शुरू करने जा रहे हैं।
ऐप में मिलेंगी ऐसी सुविधाएं
सूत्रों के मुताबिक, इस ऐप में विभिन्न विभागों में भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी होगी। इसके बाद लोग अपनी सुविधा के अनुसार ऐप के जरिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा यदि कोई सरकारी योजना आती है तो उसकी भी जानकारी मिल सकेगी।